इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आप कई तरह के वीडियो देखते रहते है। कभी ये वीडियो डांस के तो कभी फाइट के होते हैं और कभी कभी ये ऐसे भी सामने आ जाते हैं जिसके बारे में आप अंदाजा भी नहीं लगा पाते है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें एक युवक अपनी गली में बंदरों की टोली से भिड़ जाता है। वह बंदरों को डराने की कोशिश करता है। बंदर पहले डरते हुए वहां से तितर बितर हो जाते हैं और लगता है कि लड़का जीत गया, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता हैं की आप भी देखकर भौचक्के रह जाएंगे।
बंदर लगा देता हैं छलांग
लड़का जब बंदरों को भगाता रहता हैं तो अचानक उस गली की छत से एक बंदर छलांग लगाता है जो बिल्कुल जॉन सीना के रेसलिंग मूव की तरह लड़के पर टूट पड़ता है, युवक को जमीन पर पटकता है और खुद वहां से फरार हो जाता है, इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग इस वीडियो को देख कर हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं।
ख़ुद को होशियार समझकर चला था वृंदावन के बंदरों से WWF लड़ने… 10 सेकंड में बंदरों ने मैच खत्म कर दिया😂 pic.twitter.com/DpgFhGBpBZ
— Ankit Rawal (@ankitrawal1182) August 10, 2025
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
pc- abp news
You may also like
Conspiracy or mischief: झारखंड में पटरी पर रखे पत्थरों से टकराने से बची ट्रेन
मनुष्यों में डिमेंशिया और अल्जाइमर के इलाज में मददगार हो सकती हैं बिल्लियां : अध्ययन
भारत की क्रेडिट डिमांड मजबूत, कुल एयूएम 121 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा : रिपोर्ट
ये खास फल रोज खाने से शरीर बनेगा ताकत का पावरहाउस
रणवीर सिंह को 'शक्तिमान' नहीं बनने देंगे, मुकेश खन्ना का बयान